ऊपरघाट नावाडीह (बोकारो ) : युवक को गाली मार कर हत्या | डुमरी विधायक को सुचना मिलते ही पहुचे घटना स्थल |
Jankaritop / 2 hours
May 14, 2025
0
1 min read
ऊपरघाट नावाडीह (बोकारो ) : बोकारो जिले के नावाडीह के संवेदनशील इलाके ऊपरघाट में आधी रात को कुछ अज्ञात संदिग्ध लोगो ने एक युवक को गाली मार कर हत्या कर दिया | मौके पर डुमरी विधायक को सुचना मिलते ही घटना स्थल पर अपने जान का परवाह किये बिना 1 बजे रात को पहुचे | जबकि वह इलाका डुमरी विधायक के इलाके में नहीं आता | वहा जाने पर डुमरी विधायक को पता चला की युवक को कुछ अज्ञात संदिग्ध लोगो ने गोली मार दिया तथा उस युवक के साथ उनके बूढ़े पिता जी को जिन्दा छोड़ दिए |
युवक को गाली मार कर हत्या
डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो का कहना है की जब वो एक शादी समारोह से वापस आ रहे थे तभी उसके कुछ समर्थक लोगो ने घटना के बारे में उन्हें बताया | इस बात को सुन के डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो तुरंत घटना स्थल पे पहुचे और अविलब बिना देरी किये हुवे तुरंत बड़ा बाबु को कॉल किये | लेकिन बड़ा बाबु ने डुमरी विधायक को कहा की अभी फ़ोर्स नहीं है और आप भी अभी नहीं जाए | इसीलिए डुमरी विधायक ने तुरंत उसके बाद सिटी के SP को कॉल किये |
युवक को गाली मार कर हत्याऊपरघाट नावाडीह(बोकारो) युवक को गोली मार हत्या