#Biography #Cricket #Sports

सबसे तेज आईपीएल 2025 में शतक बनाने वाले वैभव सूर्यवंशी का जीवन परिचय | Biography of Vaibhaw Suryavanshi in Hindi |

Biography of Vaibhaw Suryavanshi in Hindi

आज के इस लेख में हम सब जानेंगे Biography of Vaibhaw Suryavanshi in Hindi जिन्होंने आईपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र के क्रिकेटर ने सबसे तेज शतक ठोक डाला | Vaibhaw Suryavanshi ने अपने इस शतक में 11 गगन चुम्मी चक्के और 7 शानदार चौके लगाये |

चलिए जानते है Vaibhaw Suryavanshi का जन्म , जन्म स्थान , शिक्षा , उम्र , परिवार, फेमस इत्यादि |

वैभव सूर्यवंशी का जीवन परिचय (Biography of Vaibhaw Suryavanshi in Hindi)

जीवन परिचय : वैभव सूर्यवंशी बिहार के समस्तीपुर में के रहने वाले है | वैभव सूर्यवंशी भारत के एक युवा क्रिकेटर है जिसका उम्र महज 14 साल है | जो बिहार के घरेलु क्रिकेट और आईपीएल में राजस्था रॉयल की और से खेलते है | वैभव सूर्यवंशी को बचपन से मात्र चार साल की उम्र से क्रिकेट खेलते आ रहा है | इसीलिए वैभव सूर्यवंशी के पिता ने वैभव सूर्यवंशी को क्रिकेट खेलने के लिए पूरी छुट दे दिया | वैभव सूर्यवंशी को क्रिकेटर बनाने के लिए उसके पिता ने अपना जमीन भी बेच दिया है |

वैभव सूर्यवंशी का जन्म और जन्म स्थान

वैभव सूर्यवंशी का जन्म 27 मार्च 2011 को समस्तीपुर , बिहार में हुआ था | वैभव सूर्यवंशी का उम्र अभी मात्र 14 साल है और आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल की और से खेल रहे है | आईपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र का क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी बन गए है |

वैभव सूर्यवंशी शिक्षा

वैभव सूर्यवंशी जिसका उम्र सिर्फ अभी 14 साल का है | वैभव सूर्यवंशी अभी 8वी क्लास का छात्र है | वैभव सूर्यवंशी मुक्तेश्वर सिन्हा मौदेस्टी स्कुल ताजपुर बिहार का छात्र है |

वैभव सूर्यवंशी ने लगाया आईपीएल का सबसे तेज शतक

वैभव सूर्यवंशी उम्र

आपको बता की की वैभव सूर्यवंशी आईपीएल के इतिहास का सबसे कर उम्र का क्रिकेटर बन चूका है | जी आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल की और से खलेगा | वैभव सूर्यवंशी का उम्र मात्र 14 साल है | बाए हाथ के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी एक शानदार बैट्समैन है | अपने धाकड़ बल्लेबाजी के कारण राजस्थान रॉयल ने एक 14 साल के बच्चे पर अपना दाव लगाया है |

वैभव सूर्यवंशी का परिवार (माता – पिता)

वैभव सूर्यवंशी के पिता का नाम संजीव सूर्यवंशी है | संजीव सूर्यवंशी ने अपने 10 साल के बेटे के लिए अपना जमीं बेचकर अपने बेटे को cricket अकादमी में दाखिला कराया और उससे क्रिकेट खेलने में प्रोत्सहन भी किया | वैभव सूर्यवंशी के पिता ने अपने बेटे के क्रिकेट की ट्रेनिंग के लिए संजीव सूर्यवंशी के पास पैसे नहीं थे | इसीलिए वैभव सूर्यवंशी के पिता ने अपना जमीं बेच दिया | आज वैभव सूर्यवंशी के पिता संजीव सूर्यवंशी को अपने बेटे पे गर्व होगा | जिन्होंने मात्र 3-4 साल में ही आईपीएल में अपना जगह पक्का कर लिया | वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल की और से आईपीएल में ख़रीदा गया है |

Vaibhaw Suryavanshi with Father Sanjeev Suryavanshi

वैभव सूर्यवंशी फेमस क्यों है ?

वैभव सूर्यवंशी आईपीएल के इतिहास का सबसे कम उम्र का क्रिकेटर बन गया है | जिससे राजस्थान रॉयल ने आईपीएल 2025 के लिए अपने टीम में ख़रीदा है | बाए हाथ के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल ने 1.5 करोड़ को ख़रीदा है | वैभव सूर्यवंशी का उम्र मात्र 14 साल है जिसका जन्म 2011 में बिहार के समस्तीपुर में हुवा था |

Biography of Vaibhaw Suryavanshi in Hindihttps://jankaritop.in/

वैभव सूर्यवंशी ने जादा आईपीएल 2025 का सबसे तेज शतक |

वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल के इतिहास में आज 28 अप्रैल 2025 को राजस्थान रॉयल की ओर से खेलते हुवे सबसे तेज शतक सिर्थोफ 35 बॉल पर 100 रन थोक डाला | वैभव सूर्यवंशी के इस सेंचुरी में 11 गगन चुम्मी छके और 7 चौके शामिल है | वैभव सूर्यवंशी के विस्फोटक बल्लेबाजी और वैभव सूर्यवंशी के शतक के मदद से आज राजस्थान रॉयल ने गुजरात टाइटन को 8 विकेट से हराया |

 

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *