सबसे तेज आईपीएल 2025 में शतक बनाने वाले वैभव सूर्यवंशी का जीवन परिचय | Biography of Vaibhaw Suryavanshi in Hindi |

आज के इस लेख में हम सब जानेंगे Biography of Vaibhaw Suryavanshi in Hindi जिन्होंने आईपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र के क्रिकेटर ने सबसे तेज शतक ठोक डाला | Vaibhaw Suryavanshi ने अपने इस शतक में 11 गगन चुम्मी चक्के और 7 शानदार चौके लगाये |
चलिए जानते है Vaibhaw Suryavanshi का जन्म , जन्म स्थान , शिक्षा , उम्र , परिवार, फेमस इत्यादि |
वैभव सूर्यवंशी का जीवन परिचय (Biography of Vaibhaw Suryavanshi in Hindi)
जीवन परिचय : वैभव सूर्यवंशी बिहार के समस्तीपुर में के रहने वाले है | वैभव सूर्यवंशी भारत के एक युवा क्रिकेटर है जिसका उम्र महज 14 साल है | जो बिहार के घरेलु क्रिकेट और आईपीएल में राजस्था रॉयल की और से खेलते है | वैभव सूर्यवंशी को बचपन से मात्र चार साल की उम्र से क्रिकेट खेलते आ रहा है | इसीलिए वैभव सूर्यवंशी के पिता ने वैभव सूर्यवंशी को क्रिकेट खेलने के लिए पूरी छुट दे दिया | वैभव सूर्यवंशी को क्रिकेटर बनाने के लिए उसके पिता ने अपना जमीन भी बेच दिया है |
वैभव सूर्यवंशी का जन्म और जन्म स्थान
वैभव सूर्यवंशी का जन्म 27 मार्च 2011 को समस्तीपुर , बिहार में हुआ था | वैभव सूर्यवंशी का उम्र अभी मात्र 14 साल है और आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल की और से खेल रहे है | आईपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र का क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी बन गए है |
वैभव सूर्यवंशी शिक्षा
वैभव सूर्यवंशी जिसका उम्र सिर्फ अभी 14 साल का है | वैभव सूर्यवंशी अभी 8वी क्लास का छात्र है | वैभव सूर्यवंशी मुक्तेश्वर सिन्हा मौदेस्टी स्कुल ताजपुर बिहार का छात्र है |
वैभव सूर्यवंशी ने लगाया आईपीएल का सबसे तेज शतक
वैभव सूर्यवंशी उम्र
आपको बता की की वैभव सूर्यवंशी आईपीएल के इतिहास का सबसे कर उम्र का क्रिकेटर बन चूका है | जी आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल की और से खलेगा | वैभव सूर्यवंशी का उम्र मात्र 14 साल है | बाए हाथ के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी एक शानदार बैट्समैन है | अपने धाकड़ बल्लेबाजी के कारण राजस्थान रॉयल ने एक 14 साल के बच्चे पर अपना दाव लगाया है |
वैभव सूर्यवंशी का परिवार (माता – पिता)
वैभव सूर्यवंशी के पिता का नाम संजीव सूर्यवंशी है | संजीव सूर्यवंशी ने अपने 10 साल के बेटे के लिए अपना जमीं बेचकर अपने बेटे को cricket अकादमी में दाखिला कराया और उससे क्रिकेट खेलने में प्रोत्सहन भी किया | वैभव सूर्यवंशी के पिता ने अपने बेटे के क्रिकेट की ट्रेनिंग के लिए संजीव सूर्यवंशी के पास पैसे नहीं थे | इसीलिए वैभव सूर्यवंशी के पिता ने अपना जमीं बेच दिया | आज वैभव सूर्यवंशी के पिता संजीव सूर्यवंशी को अपने बेटे पे गर्व होगा | जिन्होंने मात्र 3-4 साल में ही आईपीएल में अपना जगह पक्का कर लिया | वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल की और से आईपीएल में ख़रीदा गया है |

वैभव सूर्यवंशी फेमस क्यों है ?
वैभव सूर्यवंशी आईपीएल के इतिहास का सबसे कम उम्र का क्रिकेटर बन गया है | जिससे राजस्थान रॉयल ने आईपीएल 2025 के लिए अपने टीम में ख़रीदा है | बाए हाथ के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल ने 1.5 करोड़ को ख़रीदा है | वैभव सूर्यवंशी का उम्र मात्र 14 साल है जिसका जन्म 2011 में बिहार के समस्तीपुर में हुवा था |

वैभव सूर्यवंशी ने जादा आईपीएल 2025 का सबसे तेज शतक |
वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल के इतिहास में आज 28 अप्रैल 2025 को राजस्थान रॉयल की ओर से खेलते हुवे सबसे तेज शतक सिर्थोफ 35 बॉल पर 100 रन थोक डाला | वैभव सूर्यवंशी के इस सेंचुरी में 11 गगन चुम्मी छके और 7 चौके शामिल है | वैभव सूर्यवंशी के विस्फोटक बल्लेबाजी और वैभव सूर्यवंशी के शतक के मदद से आज राजस्थान रॉयल ने गुजरात टाइटन को 8 विकेट से हराया |