#Digital Marketing

Convert Website into Android App

CONVERT WEBSITE INTO ANDROID APP

आज आप सभी इस लेख में जानेंगे Convert Website into Android App कैसे किसी भी तरह के वेबसाइट को आप एंड्राइड एप्लीकेशन में बदल सकते है | अगर आपको जानना है की किसी तरह के वेबसाइट को कैसे एक प्रोफेशनल एंड्राइड एप्लीकेशन बनाते है तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े | क्युकी निचे में आप सभी के साथ कुछ महत्यपूर्ण कोड शेयर करने वाला हु | जिसका जरुरत आपको वेबसाइट से एंड्राइड एप्लीकेशन बनाने के समय में पड़ेगा |

Convert Website into Android App

How to Convert Website into Android App

दोस्तों आप सभी को वेबसाइट को एंड्राइड एप्लीकेशन में बदलने के लिए आपको एक सिस्टम सॉफ्टवेर की जरुररत पड़ने वाला है | उस सॉफ्टवेर का नाम है Android Studio आप इस सॉफ्टवेर को गूगल से डाउनलोड कर सकते हो | इसके लिए आपको गूगल में जाना होगा और वह पर Android Studio लिख कर सर्च कर देना है | उसके बाद इसके ऑफिसियल वेबसाइट से इस सॉफ्टवेर को आप download कर सकते है |

निचे में Android Studio के ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक दे देता हु जहा से आप इस सॉफ्टवेर को फ्री में download कर सकते है | निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के आप इस सॉफ्टवेर को download कर सकते है |

https://developer.android.com/studio

ऊपर आपको एक स्क्रीनशॉट दिखाए दे रहा होगा | जिसमे गूगल पर एंड्राइड स्टूडियो सर्च किये हुवे है | इस स्क्रीनशॉट में पहला वेबसाइट का लिंक जो दिखाए दे रहा है | वही एंड्राइड स्टूडियो का ऑफिसियल वेबसाइट से | आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में भी इस तरह का सर्च कर के आप डाउनलोड कर सकते है |

Step to Convert Website into Android Application

     

      1. सबसे पहले आप Android Studio को ओपन करे |

      1. ओपन करने के बाद आप New – New Project में क्लिक करे |

      1. इसके बाद आपको Empty View Activity में क्लिक करना है |

      1. इसके बाद आपको Next के बटन पर क्लिक कर देना है |

      1. इसके बाद आपको Application का नाम रखना है |

      1. Language में आप JAVA को ही सेलेक्ट रहने दे |

      1. Build Configuration में आप Kotlin से Groovy DSL में बदल दे |

      1. Finish बटन पर क्लिक कर दे |

      1. फिनिश करते ही आपके सामने निचे दिए गए स्क्रीनशॉट के जैसा लेआउट दिखाए देगा | बस यही तिन फाइल Activity_main.xml, MainActivity.java and AndroidMenifest.xml आपको दिखाए दे रहा होगा | इन्ही तीनो फिलो में आपको कुछ Code को पेस्ट कर देना है | कोड में आपको निचे दे रहा हु | जो कोड में दे रहा हु उसको ही पेस्ट करना | आपका एंड्राइड एप्लीकेशन कुछ ही मिनट में बन जायेगा |

    Code For Convert Website into Android Application

       

        1. WebView Android App Code:

      Activity_Main.xml

      <WebView android:layout_width=”fill_parent” android:layout_height=”fill_parent” android:id=”@+id/webView” android:layout_alignParentTop=”true” android:layout_alignParentLeft=”true” android:layout_alignParentStart=”true” android:layout_alignParentBottom=”true” android:layout_alignParentRight=”true” android:layout_alignParentEnd=”true” tools:ignore=”MissingConstraints” />

      MainActivity.java

      import android.os.Bundle; import android.webkit.WebView; import android.webkit.WebViewClient; import androidx.appcompat.app.AppCompatActivity; public class MainActivity extends AppCompatActivity { String websiteURL = “https://jankaritop.in/”; // sets web url private WebView webview; @Override protected void onCreate(Bundle savedInstanceState) { super.onCreate(savedInstanceState); setContentView(R.layout.activity_main); //Webview stuff webview = findViewById(R.id.webView); webview.getSettings().setJavaScriptEnabled(true); webview.getSettings().setDomStorageEnabled(true); webview.setOverScrollMode(WebView.OVER_SCROLL_NEVER); webview.loadUrl(websiteURL); webview.setWebViewClient(new WebViewClientDemo()); } private class WebViewClientDemo extends WebViewClient { @Override //Keep webview in app when clicking links public boolean shouldOverrideUrlLoading(WebView view, String url) { view.loadUrl(url); return true; } } }

      AndroidManifest.xml 

      <uses-permission android:name=”android.permission.INTERNET” />

       

      इतना करने के बाद आप एक बार एप्लीकेशन को रन कर के भी देख सकते है | अगर सब कुछ ठीक रहा तो आप इस एप्लीकेशन को एक्सपोर्ट कर ले | एक्सपोर्ट करने के लिए आपको में निचे एक स्क्रीनशॉट ऐड कर देता हु ताकि आपको एक्सपोर्ट करने में कोई दिक्कत न हो | और पजीर भी कुछ दिक्कत आये तो आप हमें कांटेक्ट कर सकते है |

      ऊपर दिए गए फोटो को देख के आप फॉलो कर सकते है | सबसे पहले आपको Build में जाके Build App Bundle के अन्दर Build APK पर क्लिक कर देना है | इसके बाद कुछ मिनट इंतिजार करे | आपका एंड्राइड एप्लीकेशन टायर हो जायेगा | इसके बाद उस एप्लीकेशन को आप किसी भी एंड्राइड phone पर भेज कर इनस्टॉल कर के चेचक कर सकते है |

      Note : दोस्तों अगर आप सभी को हमारे इस लेख से कुछ सहायता मिला होगा तो जरुर हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share करे | ताकि वो भी सिख सके की कैसी किसी भी वेबसाइट को एंड्राइड एप्लीकेशन में बदल सकते है | अगर आप सभी को एंड्राइड एप्लीकेशन बनाते वक़्त कुछ दिक्कत आयेगा तो हुम्हमें आप कांटेक्ट कर सकते है | आपको को मदत कर सकता हु |

      Leave a comment

      Your email address will not be published. Required fields are marked *