शराब घोटाले में गिरफ्तार हुवे IAS अधिकारी विनय चौबे? IAS Officer Vinay Choubey Arrested

IAS Officer Vinay Choubey Arrested : झारखण्ड के वरिष्ठ सीनियर IAS Officer Vinay Choubey Arrested | आईएएस अफसर विनय चौबे को शराब घोटाले में झारखण्ड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है | आईएएस अफसर विनय चौबे झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मुख्य सचिव भी रह चुके है | आईएएस विनय चौबे 1999 बेच के आईएएस अफसर है |

IAS Officer Vinay Choubey Arrested
IAS Officer Vinay Choubey Arrested : आपको बता दू कि झारखण्ड के वरिष्ठ सीनियर विनय चौबे अभी सुर्खियों में है | इसका मुख्य कारण है कि पंचायती राज विभाग के मुख्य सचिव विनय चौबे को शराब के घोटाले में गिरफ्तार किया गया है | झारखण्ड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के मुख्य सचिव रह चुके थे | आईएएस विनय चौबे को साल 2022 के आबकारी नीति के तरह शराब सिंडिकेट को अनुचित तरह से फयदा या लाभ पहुंचाने का आरोप है |
आईएएस विनय कुमार चौबे सन 1999 बेच के झारखण्ड कैडर के आईएएस अधिकारी है |
झारखण्ड के तीसरे जेल जाने वाले आईएएस ऑफिसर बने
IAS Officer Vinay Choubey Arrested : आईएएस ऑफिसर पूजा सिंघल और रवि रंजन के बाद झारखण्ड के तीसरे जेल जाने वाले आईएएस ऑफिसर बने विनय चौबे | इससे पहले आईएएस ऑफिसर पूजा सिंघल और रवि रंजन जेल जा चुके है |
इंजीनियरिंग करने के बाद बने थे IAS Officer
आईएएस ऑफिसर विनय चौबे अपना इंजीनियरिंग कि डिग्री करने के बाद आईएएस बने थे | इन्होने इंजीनियरिंग कि पढ़ाई बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एन्ड साइंस (BITS), पिलानी से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग किया था | इंजीनियरिंग कि पढ़ाई करने के बाद विनय चौबे का मन आईएएस बनने कि ओर चला गया | इसीलिए विनय चौबे ने अपनी कड़ी मेहनत के बाद UPSC कि परीक्षा पास किया ओर आईएएस ऑफिसर बने |
ED ने भी छापमारी कर चुकी है?
आईएएस ऑफिसर विनय चौबे के घर इससे पहले ED ने भी शराब घोटाले के मामले में पिछले साल अक्टूबर में छापेमारी कर चुकी है | एंटी करप्शन ब्यरो विभाग के सचिव में. आईएएस विनय चौबे के कार्यालय के समय में इनके ऊपर लगे आरोपों कि जाँच हो रही थी |
IAS Officer Vinay Choubey Schooling
आईएएस ऑफिसर विनय चौबे ने अपना पढ़ाई डीपीएस (delhi public school ) बोकारो झारखण्ड से हुवा है |
Read More :
नावाडीह हत्याकांड मामला का हुवा पर्दाफाश
Amba Prasad – Jairam Mahto की तस्वीर viral होने के बाद Amba Prasad ने JBKSS से चुनाव लड़ने पर क्या बोली?
Kalki 2898 AD Movie Review in Hindi ? प्रभास की कल्कि ने तोडा हिंदुस्तान के सारे रिकॉर्ड कर डाले पहले दिन ही इतनी कमाई ?